नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 20 में युवा क्रांति सेना की तरफ से शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान युवा क्रांति सेना के पदाधिकारी मौजूद रहे, युवा क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि भगत सिंह को अभी तक शहीद का दर्जा नहीं मिला है. इसके लिए वह एक मुहिम शुरू करने वाले हैं. देशभर के सभी 543 सांसदों के क्षेत्रों में मुहीम चलाकर ज्ञापन सौंपेंगे और उनसे संसद में सवाल पूछने का आग्रह भी करेंगे.
भगत सिंह को क्यों नहीं मिला शहीद का दर्जा?
संगठन के अध्यक्ष रोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आज तक भगत सिंह को शहीद का दर्जा नहीं मिल सका.