नई दिल्ली/नोएडा :अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ईटीवी भारत लगातार समाज में महिलाओं के लिए नजीर बन चुकी महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियों को लोगों तक पहुंचा रहा है. ऐसी ही एक महिला हैं नीतिका. नीतिका मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है.
हिमाचली फूड को लेकर लोगों के मन में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए और अपने पैशन को परवान चढ़ाने के लिए उन्होंने घर से ही 'हिमाचली फूड' की डिलीवरी शुरू की. लॉकडाउन के दौरान उनका पैशन सिर चढ़कर बोला और हिमाचली फूड का स्वाद लोगों की जुबां पर ऐसा चढ़ा कि देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जायके की तारीफ हो रही है.
आपदा को अवसर में बदला
हिमाचली फूड के स्टार्टअप करने वाली नीतिका ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने फूड डिलीवरी की शुरुआत की. इससे पहले उन्होंने अपने घर की छत पर एक हिमाचली एंबिएंस को ध्यान में रखते हुए कमरा बनाया था. 10 से 12 लोगों की बैठने की व्यवस्था थी और वहीं पर लोगों को हिमाचली फूड परोसा करती थी. लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्होंने फूड डिलीवरी की शुरुआत की. दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा सोनीपत सहित अन्य जिलों में हिमाचली फूड की डिलीवरी की जाती है.
प्रमुख हिमाचली फूड
नीतिका ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर वो सुनती हैं कि हिमाचल जाकर लोग मैगी और चाय आर्डर करते हैं उसे ही हिमाचल फूड समझे थे जो उन्हें गवारा नहीं होता था. अपने पैशन को कंटिन्यू करने के लिए हिमाचली फूड को लोगों तक पहुंचने के लिए हिमाचली फूड की शुरुआत की है.
यूके और यूएस से भी आते हैं पंजीरी के आर्डर
हिमाचली पंजीरी, काले चने का म्हनी, तेलहिया माह, आलू चना का मदरा, सोए वाली चना दाल, पहाड़ी साग, भटुरु, बब्रु, पत्तोडे सहित कई फेमस डिश बना रही हैं. इनकी सबसे फेमस डिश पंजीरी है, जो देश ही नहीं विदेशों में भी खाई जाती है. यूके और यूएस से भी पंजीरी के आर्डर आते हैं. खास बात यह है कि यह स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है. इस पंजीरी की खासियत यह भी है कि इसे फ्रिज में रखने की कोई जरूरत नहीं है कि करीब एक-डेढ़ साल तक खराब नहीं होती है.
शक्ति है नारी, किसी सहारे की जरूरत नहीं