नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में एक 20 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मामला नोएडा थाना 126 क्षेत्र के सेक्टर 94 का बताया जा रहा है. मृत परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या से पहले उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. मृत महिला के शव पर कई स्थानों पर गंभीर चोटें बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गौरतलब है कि नोएडा में यह वारदात इस बीच हुई है जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं.
मृत महिला के पति संदीप यादव ने नोएडा सेक्टर 94 थाने में अपनी पत्नि के मृत अवस्था में मिलने की सूचना दी. संदीप ने बताया कि वह सुबह 10 बजे अपने घर से काम के लिए निकला था. शाम करीब 6 बजे घर लौटने पर उसने उसकी पत्नि को मृत अवस्था में पाया, साथ ही पत्नि के सिर पर चोट का निशान भी था.