नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत सुपरटेक सोसाइटी के सामने बने सिटी पार्क में एक युवती आयुषी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुचा और एफएसएल टीम ने मौके का मुआयना किया. पुलिस को माैके से डीजल की दाे लीटर वाली खाली बोतल, आधा लीटर डीजल की भरी बोतल, एक पर्स, थैला, मोबाइल व सुसाइड नोट मिला है. युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी उम्र करीब 23 साल बतायी जा रही है. साइकोलॉजी से ग्रेजुएशन कर रखी थी. युवती जब सवा साल की थी तब उसका एक्सीडेंट हो गया था और शरीर के एक तरफ का विकास नहीं हुआ, जिसके चलते डिप्रेशन में रहने लगी थी. फिलहाल वह दिल्ली में एक साइकोलॉजिस्ट के यहां प्रैक्टिस कर रही थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो सुसाइड नोट में युवती द्वारा खुद को मौत का जिम्मेदार बताया है. सुसाइड नोट में अपने मम्मी, पापा, दादी, भाई परिवार के अन्य सदस्यों से माफी मांगी है.
इसे भी पढ़ेंःनाेएडाः साेसाइटी में पार्किंग को लेकर विवाद के बाद लड़की ने कार काे ताेड़ा
दूसरी घटना आज थाना सेक्टर-49 नोएडा क्षेत्र की है. पीआरवी कंट्रोल रूम काे सूचना मिली कि गांव बरौला में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नाम निशा कुमारी है. उम्र 23 वर्ष बतायी गयी. निशा के पति का नाम सुभाष है. नोएडा के बरोला में रह रही थी. मृतका का पति वर्तमान में हरिद्वार में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है और मृतका अकेली गांव बरौला में किराए के मकान में रह रही थी. पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. परिजन मौके पर मौजूद थे.