दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नाेएडाः तीन अलग-अलग घटनाओं में दाे महिलाओं ने की आत्महत्या, एक काे पुलिस ने बचाया - बिसरख फांसी लगाकर महिला ने की आत्महत्या

नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं ने आत्महत्या अलग-अलग तरीके से आत्महत्या कर ली. पहला मामला नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 93a स्थित एक पार्क में एक 23 वर्षीय युवती ने खुद के ऊपर डीजल डालकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते उसने यह कदम उठाया. दूसरी घटना नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव की है. 23 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं एक अन्य घटनाक्रम में थाना बिसरख पुलिस ने आत्महत्या करने का प्रयास कर रही महिला को सकुशल बचा लिया. समझा-बुझाकर उसे परिचित के हवाले कर दिया.

नाेएडाः
नाेएडाः

By

Published : May 5, 2022, 10:27 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत सुपरटेक सोसाइटी के सामने बने सिटी पार्क में एक युवती आयुषी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुचा और एफएसएल टीम ने मौके का मुआयना किया. पुलिस को माैके से डीजल की दाे लीटर वाली खाली बोतल, आधा लीटर डीजल की भरी बोतल, एक पर्स, थैला, मोबाइल व सुसाइड नोट मिला है. युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी उम्र करीब 23 साल बतायी जा रही है. साइकोलॉजी से ग्रेजुएशन कर रखी थी. युवती जब सवा साल की थी तब उसका एक्सीडेंट हो गया था और शरीर के एक तरफ का विकास नहीं हुआ, जिसके चलते डिप्रेशन में रहने लगी थी. फिलहाल वह दिल्ली में एक साइकोलॉजिस्ट के यहां प्रैक्टिस कर रही थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो सुसाइड नोट में युवती द्वारा खुद को मौत का जिम्मेदार बताया है. सुसाइड नोट में अपने मम्मी, पापा, दादी, भाई परिवार के अन्य सदस्यों से माफी मांगी है.

इसे भी पढ़ेंःनाेएडाः साेसाइटी में पार्किंग को लेकर विवाद के बाद लड़की ने कार काे ताेड़ा

दूसरी घटना आज थाना सेक्टर-49 नोएडा क्षेत्र की है. पीआरवी कंट्रोल रूम काे सूचना मिली कि गांव बरौला में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नाम निशा कुमारी है. उम्र 23 वर्ष बतायी गयी. निशा के पति का नाम सुभाष है. नोएडा के बरोला में रह रही थी. मृतका का पति वर्तमान में हरिद्वार में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है और मृतका अकेली गांव बरौला में किराए के मकान में रह रही थी. पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. परिजन मौके पर मौजूद थे.

पुलिस ने आत्महत्या का प्रयास कर रही महिला को बचायाः

थाना बिसरख पुलिस ने आत्महत्या का प्रयास कर रही महिला को बचाया. समझा-बुझाकर परिचित के सुपुर्द कर दिया. बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि गौर सिटी-2, 12th एवेन्यू सोसायटी के टावर डी में एक महिला उम्र करीब 40 वर्ष अपनी बालकनी में सुसाइड करने के लिए खड़ी है. महिला द्वारा फ्लैट का मेन डोर अंदर से लॉक कर दिया गया था. इस सूचना के प्राप्त होते ही थाना बिसरख पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. फ्लैट का मेन गेट ग्रैंडर से कटवा कर महिला को समझते-बुझाते हुए अंदर प्रवेश किया और बचा लिया.


डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि महिला के पति से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो महिला के पति का फोन बंद आया. पुलिस ने महिला के भाई को फोन पर जानकारी दी. महिला के भाई के कहने पर उनके एक मित्र जो दिल्ली में रहते हैं तथा उनके साथ आई एक महिला के सुपुर्द कर दिया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details