नई दिल्ली/नोएडा: वीकेंड लॉकडाउन के कारण दिल्ली से सटे नोएडा के सभी बॉर्डर सील हैं. बॉर्डर पर पुलिस के जवान तैनात हैं और शहर की प्रमुख मार्केट पूरी तरह से बन्द हैं. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस की कई टीमों को शहर में तैनात किया गया है. अट्टा मार्केट और सेक्टर 18 मार्केट पूरी तरह से बन्द है. एसेंशियल सर्विस यानी खाने, राशन की दुकानों को खुलने की अनुमति दी गई है.
एसेंशियल सर्विस से जुड़ी शॉप्स को खुलने की अनुमति दी गई है. बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. ई-पास, कोविड-19 से जुड़े लोगों को जाने की अनुमति है. वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. प्रमुख मार्केट में केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है.
7 हज़ार के पार कोविड मरीज
गौतमबुद्ध नगर में 7 हज़ार कोरोना संक्रमित में तकरीबन 813 एक्टिव केस हैं. जिले में संक्रमित से मरने वालों की संख्या 43 हो गई है. ज़िले में लगातार संक्रमितों का आकंड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में वीकेंड लॉकडाउन का पुलिसकर्मी सख़्ती से अनुपालन करा रहे हैं. जिसके कारण 55 घंटे का वीकेंड लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन सख्ती से पालन करा रही है.