नई दिल्ली/नोएडा:पिछले कुछ दिनों से नोएडा में बिन मौसम बारिश शुरू हो गई है. बिना मौसम के बारिश दशहरे से पूर्व शुरू हुई और शनिवार को सुबह में जहां रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, वही दिन ढलने के साथ ही शाम से लगातार बारिश का सिलसिला तेज जारी है. पूरे नोएडा एनसीआर में देखा जाए तो शनिवार का दिन झमाझम बारिश की वजह से पूरा मौसम बदल गया है. 24 घंटे से अधिक समय हो गए हैं पर सूर्य देव के दर्शन नही हुए हैं. तेज बारिश के चलते जहां मौसम ने करवट ली है, वहीं तापमान में भी काफी गिरावट आई है. पिछले दिनों जहां तापमान 30 डिग्री सेल्सियस चल रहा था. वहीं शनिवार देर रात मौसम 22 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है.
नोएडा एनसीआर क्षेत्र में देखा जाए तो किसी भी मौसम में अगर बारिश शुरू हुई तो सबसे अधिक समस्या सड़कों पर चलने वाले लोगों को और सेक्टरों में रहने वाले लोगों को होती है. सड़क पर जहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं, वहीं सेक्टरों में पानी भर जाते हैं. सेक्टरों में वाटर लॉगिंग से नोएडा प्राधिकरण की पोल खुलती है और सड़कों पर ट्रैफिक जाम होने से ट्रैफिक विभाग की. शनिवार को हुई बारिश में कुछ सेक्टरों में वाटर लॉगिंग की समस्या आई पर सड़कों पर यातायात सामान्य देखा गया. शनिवार होने के चलते घरों से लोगों का निकलना कम हुआ, जिसके चलते सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या का सामना लोगों को ज्यादा नहीं करता पड़ा.