नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में मानसून भले ही काफी दिन पहले आ गया पर बारिश ने दस्तक बहुत देर से दी है. लाेग गर्मी से बेहाल थे. ऐसे में सोमवार दोपहर काे भीषण गर्मी के बाद जैसे ही शाम का वक्त शुरू हुआ और देर शाम होते-होते आसमान में इस कदर काले बादल छाए की झमाझम बारिश हाेने लगी (Rain in Noida). इतनी तेज बारिश हाे रही थी कि मानो मानसून की सारी बारिश आज ही हो जाएगी.
बारिश के चलते दो पहिया वाहन के चालक खुद काे भींगने से बचाने के लिए जगह जगह रूके रहे. इस वजह से सड़कों पर जाम भी देखा गया. झमाझम बारिश के बाद नोएडा के कई इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी हुई. कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई थी जिससे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी. बारिश के कारण दफ्तर से लाैट रहे लाेगाें काे जाम का सामना करना पड़ा. वहीं छोटे छोटे बच्चे बारिश में भींगते नजर आए.