नई दिल्ली/नोएडा :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में गुरुवार को मतदान हो रहा है. इस चुनाव में तमाम रातनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक भी अपने समर्थकों के साथ नोएडा सेक्टर 70 स्थित में मतदान केंद्र वोट डालने पहुंचीं. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने बताया कि आज का दिन नोएडा वासियों के लिए बेहद अहम है. आज के दिन नोएडा की जनता अपने जनप्रतिनिधि का चयन करेगी, जो उनका प्रतिनिधित्व करेगा. पंखुड़ी पाठक ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी इस बार मजबूती के साथ यह चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि इस बार नोएडा की जनता चुनाव जीतने के बाद पांच साल तक जनता से दूर रहने वाले प्रत्याशी को हमेशा के लिए दूर करने जा रही है.
साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने आमजन से अपील की कि चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग घरों से बाहर निकलकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें और एक बेहतर जनप्रतिनिधि चुनें. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नोएडा की जनता अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग करेगी. साथ ही नोएडा का वोटिंग प्रतिशत भी पूर्व से कई गुना बेहतर रहेगा.
प्रत्याशी पहुंच रहे मतदान केंद्र गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई भी नोएडा सेक्टर 21 स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट देने पहुंचे. इस दौरान सुहास एलवाई ने बताया कि जनपद में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान करवाने के लिए जाएं विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है. वहीं मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और वृद्ध वोटरों के लिए भी बेहतर व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि जनपद के सभी नागरिकों से आग्रह है कि वह घरों से निकले और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.
नोएडा जिलाधिकारी ने लोगों से की मतदान की अपील ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप