दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: अब तक मात्र 20 फीसदी सत्यापन, 15 अक्टूबर है अंतिम तारीख - Noida voter verification program

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर नोएडा में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में अबतक 20 फीसदी ही सत्यापन किया गया है. एसडीएम कार्यालय में भी सत्यापन की व्यवस्था की गई है .

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम

By

Published : Oct 6, 2019, 8:23 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: चुनाव आयोग का नया मेगा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम देशभर में एक सितंबर से शुरू हो चुका है. इसमें मतदाता सूची को क्राउड सोर्सिंग के माध्यम से अपडेट किया जा रहा है. चुनाव आयोग का यह प्रोग्राम 15 अक्टूबर तक चलना है, लेकिन नोएडा में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में अबतक 20 फीसदी ही सत्यापन किया गया है.

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम

इसको देखते हुए एसडीएम कार्यालय में भी सत्यापन की व्यवस्था की गई है साथ ही बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को मतदाता कार्ड को सत्यापित कराने के लिए जागरूक करेंगे.

अबतक हुआ 20 फीसदी सत्यापन

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर नोएडा में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में अबतक 20 फीसदी ही सत्यापन किया गया है. एसडीएम कार्यालय में भी सत्यापन की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को मतदाता कार्ड को सत्यापित कराने के लिए जागरूक करेंगे. हालांकि भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन सत्यापन की भी सुविधा दी गई है.

चुनाव आयोग के कार्यक्रम के तहत हर परिवार के एक मतदाता को यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा. इसके बाद वह व्यक्ति मतदाता रजिस्ट्रेशन से जुड़े सारे दस्तावेज अपलोड करेगा और अपने या अपने परिवार के बारे में यह ब्यौरा उसमें डालेगा. इनकी पुष्टि ब्लॉक लेवल अधिकारी (बीएलओ) करेंगे. इस प्रोग्राम का मकसद मतदाताओं को मतदाता सूची ब्यौरे का आंकलन करने, स्वयं सत्यापन करने और अगर कोई गलती रह गई तो उसे दुरुस्त करने के लिए सशक्त बनाना है.

यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश है कि तमाम वोटर लिस्ट में ऐसे लोगों के नाम है जब चुनाव के दौरान लोगों ने फर्जी बताते हैं सत्यापन होने पर नई सूची तैयार की जाएगी आगे आने वाले चुनावों में ताकि फर्जीवाड़ा ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details