दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Noida twin tower से पहले इस बिल्डिंग काे विस्फोटक लगाकर किया गया था जमींदोज

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर तामील करते हुए Noida twin tower को विस्फोटक लगाकर गिरा दिया जाएगा. 32 मंजिल तक बन चुके टावर को ढहाने के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. सबकुछ प्लान के तहत हुआ तो 28 अगस्त को यह ध्वस्त हो जाएगा. ऐसा नहीं है कि देश में इससे पहले ऐसी कार्रवाई नहीं हुई है. यहां पर हम आपकाे यही बताने जा रहे हैं कि विस्फोटक लगाकर अभी तक देश और दुनिया में किस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग को ढहाया गया है.

Noida twin tower
Noida twin tower

By

Published : Aug 24, 2022, 7:05 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 7:20 PM IST

नई दिल्ली:Noida twin tower को गिराने की प्रक्रिया महीनों पहले शुरू हो गई थी. विदेश की कंपनी तैयार टॉवरों के पिलरों में विस्फोटक करीब-करीब लगा चुकी है और प्लान के मुताबिक तय तारीख और समय पर जब टावर को ढहाने के लिए बटन दबाया जाएगा तो नौ सेकेंड के अंदर यह टावर जमींदोज हो जाएगा. इससे पहले भी विस्फोटक लगाकर ब्लिडिंग काे ध्वस्त करने की कार्रवाई देश और दूसरे देश में की गई है.


देश में एकमात्र मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को विस्फोटक लगाकर तोड़ा गया है. 2020 में केरल के एर्नाकुलम जिले के मराड़ू में 55 मीटर ऊंची चार मंजिला टावर को भी कोर्ट के आदेश पर तोड़ा गया था. एडिफिस कंपनी जिसे नोएडा ट्विन टावर को ढहाने का ठेका दिया गया है. इसी कंपनी ने 11 जनवरी 2020 में चार मल्टीस्टोरी टावर को विस्फोटक लगाकर ढहाया था. मराड़ू के तटीय इलाके में नियमों की अनदेखी कर मल्टीस्टोरी टावर का निर्माण किया गया था. इनमें 356 फ्लैट बनाये गए थे.

इन टॉवरों की तुलना में नोएडा के ट्विन टावर दोगुना ऊंचाई का है. इसलिए हरेक पहलुओं को विचार करने के बाद विदेशी कंपनी एडिफिस ने यह काम अपने हाथ में लिया था. इसके अलावा दुनिया की बात करें तो अभी तक न्यूयॉर्क स्थित सबसे ऊंची 215 मीटर यूनियन कार्बाइड बिल्डिंग को विस्फोटक लगाकर 2021 में ढहाया गया था. नोएडा के ट्विन टावर की ऊंचाई 103 मीटर है. वहीं यूनियन कार्बाइड बिल्डिंग की ऊंचाई 215 मीटर थी. हालांकि, दुनिया के अलग-अलग देशों के शहरों में अलग-अलग कारणों से अभी तक 19 गगनचुंबी इमारतों को ढहाया जा चुका है.

जानिये किस-किस देश में ढहायी गयी है बिल्डिंग

देश टावर ऊंचाई (मीटर में)
अमेरिका ओसियन टावर 115
अमेरिका जेएल हडसन डिपार्टमेंट 134
यूएई मीना प्लाजा 168
अमेरिका लैंड मार्ट 120
लास वेगास लैंड मार्क होटल 111
चीन जिनहुआ बिल्डिंग 118
चीन यूफेंग बिल्डिंग 108
ब्राजील विल्सन मेंडस 110
साउथ अफ्रीका लिस्बन बैंक बिल्डिंग 108
जर्मनी स्पार्कसी हैगन टावर 101



इन सभी इमारतों की ऊंचाई लगभग ट्विन टावर की ऊंचाई के बराबर थी, लेकिन इन 19 इमारतों को परंपरागत तरीके से तोड़ा गया था. सबसे पहले ब्राजील में वर्ष 1975 में विल्सन मेंडस नामक 110 मीटर ऊंची इमारत को मेट्रो स्टेशन का रास्ता बनाने के लिए ध्वस्त किया गया था. वहीं, दुनिया भर में अभी तक करीब 50 मीटर से ऊंचे 200 टावर ध्वस्त किए गए हैं. ध्वस्त की गई दुनिया की ऊंची इमारतों में यूनाइटेड अरब अमीरात की मीना प्लाजा भी शामिल है. इसकी ऊंचाई 168.5 मीटर थी. इसे वर्ष 2020 में ध्वस्त किया गया था.

Last Updated : Aug 24, 2022, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details