दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ने एम्बुलेंसों पर चिपकाई किराये की लिस्ट - नोएडा में एम्बुलेंस पर किराए की लिस्ट

महामारी की आड़ में लोग अपने आर्थिक लाभ के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाने में लगे हुए हैं. नोएडा में एंबुलेंस चालक भी मरीजों को अस्पताल तक छोड़ने या अस्पताल से श्मशान घाट ले जाने में मुंह मांगा दाम लोगों से वसूल रहे हैं. जिसकी शिकायत मिलने के बाद ट्रैफिक विभाग द्वारा आज सभी एंबुलेंस पर रेट निर्धारित करके पेंपलेट लगाने का काम किया गया.

noida traffic police pasted the list of fare on ambulance
नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ने एम्बुलेंस पर चिपकाई किराया की लिस्ट

By

Published : May 14, 2021, 2:56 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:वैश्विक महामारी की आड़ में लोग अपने आर्थिक लाभ के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाने में लगे हुए हैं. इसी में एंबुलेंस चालक भी मरीजों को अस्पताल तक छोड़ने या अस्पताल से श्मशान घाट ले जाने में मुंह मांगा दाम लोगों से वसूल रहे हैं. जिसकी शिकायत मिलने के बाद ट्रैफिक विभाग द्वारा आज सभी एंबुलेंस पर रेट निर्धारित करके पेंपलेट लगाने का काम किया गया.

ट्रैफिक पुलिस ने चिपकाई किराये की लिस्ट

एंबुलेंस चालक को वही निर्धारित रेट लेना होगा, जो ट्रैफिक विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है. इससे अधिक चार्ज करके पैसा लेने वाले एंबुलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस की शानदार पहल
गौतमबुद्धनगर में नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा नई पहल, गौतमबुद्धनगर में शुरू की गई. जिसमें एम्बुलेंस चालको के खिलाफ ज्यादा पैसे लेने की लगातार शिकायत आ रही थीं. जिसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा एम्बुलेंस पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा पर्चा चिपकाया गया. पर्चे पर एम्बुलेंस के किराए को लेकर लिस्ट है. जिससे कोई एम्बुलेंस चालक द्वारा ज्यादा पैसे न लिए जाया. साथ आम लोग भी पर्चे पर रेट लिस्ट देख कर पैसे दें.

ये भी पढ़ें-नोएडा: बीते 24 घंटे में कोरोना के 747 नए मामले, 11 संक्रमितों की मौत

ई-पास भी चेक कर रही ट्रैफिक पुलिस

इस मामले में जिले की ट्रैफिक डीसीपी ने बताया कि आए दिन शिकायत मिल रही थी कि एंबुलेंस चालकों द्वारा मुंह मांगा पैसा मांगा जाता है. महामारी के दौरान मरीज को अस्पताल ले घर जाने या फिर श्मशान घाट छोड़ने के नाम पर जिसे ध्यान में रखते हुए एंबुलेंस पर रेट लिस्ट लगाने का काम किया गया. इसके साथ ही गौतमबुद्धनगर में कई जगह बेरिकेटिंग लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है. आने जाने वाले वाहन चालकों से ई-पास चेक किया जा रहे हैं. जिनके पास ई-पास नहीं पाया जा रहा है उनके खिलाफ चालान की करवाई की जा रही है. साथ ही उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त चेतावनी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details