नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्धनगर प्रशासन की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले मिले हैं. वहीं कोई भी संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से वापस नहीं गया है. एक दर्जन से अधिक लोगों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
बता दें, जिले में कोविड-19 महामारी का प्रकोप अभी पूरी तरह खत्म होता नहीं दिख रहा है. राज्य के 75 जिलों में गौतमबुद्धनगर जिला है, जहां पहले से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 और 12 थी, आज एक बार फिर चौथे स्थान पर पहुंच गया है. पूर्व में जिले का हाल ऐसा था कि पॉजिटिव आने वालों की संख्या शून्य थी और डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी शून्य रही, साथ ही मरने वाले भी शून्य थे.
जिला प्रशासन की कोविड-19 रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें 24 घंटे के भीतर जिले में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोई भी ठीक होकर किसी भी अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हुआ है. जबकि अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 6 लाख 2 हजार 821 पहुंच गई है. राहत की बात यह है कि 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है. लेकिन अब तक 466 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. जिले में 16 लोग अभी भी ऐसे हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें:-UP में कोरोना के मामले में तीसरे स्थान पर नोएडा
गौतमबुद्धनगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील शर्मा का कहना है कि जिले में कोविड-19 महामारी के पूरे प्रोटोकॉल का आम जनता पालन कर रही है. साथ ही अस्पतालों में लोगों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है. हाल ही में जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या घटकर आधा दर्जन से भी कम रह गई थी. कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग खुद को पूरी तरह अलर्ट पर रख रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कहीं से भी किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है. लोगों को हर स्तर पर टीका लगाने का काम भी किया जा रहा है. अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. जल्द ही हम इस महामारी पर पूरी तरह से काबू पाने में सक्षम होंगे.