नई दिल्ली/नोएडा:यूपी के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. इस संकट काल में लोग एक दूसरे की मदद करने के लिए तत्पर दिख रहे हैं. कुछ ऐसी ही पहल नोएडा सेक्टर 76 की सिलिकॉन सिटी में हुआ है. यहां कोरोना वारियर्स ने 'टीम-11' नाम के एक संगठन का गठन किया है. जो सोसाइटी में करीब 150 संक्रमित लोगों की जरूरत की हर चीज पहुंचा रहा है.
नोएडा सेक्टर 76 में 'टीम 11' का कमाल! संगठन के लोग फल, सब्ज़ी, राशन, दवाइयां सहित अन्य जरूरी चीजों को घरों तक पहुंचाया जा रहे हैं. टीम के सदस्य PPE किट पहकर लोगों को 'डोर स्टेप डिलीवरी' दे रहे हैं. इसके अलावा इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए टीम ने आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. जिसमें ऑक्सीजन, बेड, हाईटेक उपकरण और मेडिकल स्टाफ मौजूद रहते हैं.
ये भी पढ़ें:-सीएम केजरीवाल ने पीएम से पूछा: लोगों के मरने की आए नौबत, तो किसे करें फोन
नोएडा की टीम-11
नोएडा के सेक्टर 76 आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में जब सोसाइटी में संक्रमण की केस बढ़ने लगे. तब कोरोना वारियर्स ने टीम का गठन किया. टीम में सभी लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. सिक्योरिटी, डोर स्टेप फ़ूड डिलीवरी, आइसोलेशन वार्ड जैसे चीजों के लिए टीम का गठन किया गया है ताकि संक्रमित परिवारों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो. इसके अलावा संक्रमण और ना बढ़े इसको ध्यान में रखते हुए सोसाइटी में ही निजी लैब से संपर्क कर टेस्टिंग कैंप भी लगाया जा रहा है.
सोसाइटी में आइसोलेशन वार्ड
जिम्मेदार कोरोना वारियर्स ने सोसाइटी में 4 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. 'टीम-11' के सदस्यों का कहना है कि इमरजेंसी के वक्त किसी भी तरीके की समस्या न हो इसको ध्यान में रखते हुए आइसोलेशन वार्ड सोसाइटी में ही तैयार किया गया है. जिसमें बेड, ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, जरूरी इक्विपमेंट्स और 24 घंटे मेडिकल स्टाफ उपलब्ध है. सदस्यों का कहना है कि जान कीमती है. इमरजेंसी के वक्त हॉस्पिटल ढूंढने में वक्त लगता है. उस दौरान मेडिकल इमरजेंसी के वक्त किसी की जान ना जाए इस को ध्यान में रखते हुए तैयारी पूरी कर ली गई है.