नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में टीईटी की परीक्षा में हुई धांधली के मामले में नोएडा एसटीएफ यूनिट ने शनिवार काे एक वांछित (Noida STF arrested one person in TET question paper leak case) इनामी को गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था. आरोपी को STF ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा टॉकीज गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया. इसके पास से एक कार बरामद हुई है. एसटीएफ का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी टीईटी परीक्षा में मोटी रकम लेकर प्रश्नपत्र आउट कराने का काम करता था.
इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के साथ ही बागपत जनपद के बडौत थाने काे इसकी तलाश थी. इसके ऊपर इनाम घोषित किया गया था. एसटीएफ नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि इनामी आरोपी बलराम उर्फ बबलू ने पूछताछ में बताया कि वह B.Ed द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है. उसने वर्ष 2016 में कस्बा खतौली जनपद मुजफ्फरनगर में स्किल डेवलपमेंट सेंटर प्रारंभ किया था. उसके बाद एक परिचित व्यक्ति की प्रतियोगी परीक्षा कराने की लैब थी, जिस पर इसने भी इस तरह की लैब बनाने की सोचा. वर्ष 2016-17 में हरिद्वार में अविरत कंप्यूटर लैब को किराए पर लेकर चलाने लगा. जहां पर उसकी मुलाकात फिरोज से हुई.
इसे भी पढ़ेंःस्कूटी लूटकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा
फिरोज की अपनी एक लैब देहरादून में थी, इसके बाद उसने वर्ष 2020 में फिरोज के साथ मिलकर हरिद्वार में ढाई सौ कंप्यूटर की लैब खोली. इस सेंटर पर विभिन्न परीक्षाओं में विभिन्न तरीके से अभ्यर्थियों को पास कराने लगा. जिसके बदले में इन्हें अच्छा पैसा मिलता था. इसके बाद कई स्थानों पर उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा और अन्य विभिन्न परीक्षाओं में धांधली कराने का काम शुरू कर दिया. पूछताछ में बलराम ने बताया कि उसके साथ राहुल चौधरी, फिरोज भी इस धंधे में लिप्त थे. एसटीएफ द्वारा राहुल चौधरी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है और बलराम फरार चल रहा था, जिसे अब जाकर गिरफ्तार किया गया है.