दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

UP TET Paper Leak: एसटीएफ ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

यूपी TET पेपरलीक मामले में एसटीएफ ने एक और गिरफ्तारी की है. यूपी एसटीएफ ने अब तक पेपरलीक मामले में 32 लोगों को गिरफ्तार किया है.

एसटीएफ ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
एसटीएफ ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 1, 2021, 8:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी TET पेपरलीक मामले में एसटीएफ ने एक और गिरफ्तारी की है. एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने तत्कालीन प्रयागराज के परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय उपाध्याय की संलिप्तता मिली है.


संजय उपाध्याय ने बिना जांच के दिल्ली की एक प्रेस कंपनी को पेपर प्रिंट करने का ऑर्डर दिया था. वहीं से दूसरी जगहों पर यूपी TET का पेपर आउट हो गया था. काफी देर पूछताछ के बाद एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार किया है. दिल्ली की प्रिंटिंग कंपनी के मालिक ने भी संजय उपाध्याय का नाम कबूला था.

ये भी पढ़ें-UP TET Paper Leak : दिल्ली से प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ्तार

संजय उपाध्याय को पूछताछ के लिए एसटीएफ मुख्यालय सूरजपुर बुलाया गया था. यूपी एसटीएफ ने अब तक पेपरलीक मामले में 32 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें प्रयागराज से 18, शामली से 4, लखनऊ से 4, अयोध्या से 3, बागपत से 1 नोएडा से 1, कौशाम्बी से 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

यूपी की एसटीएफ यूनिट ने अब तक अलग-अलग जिलों में 10 मामले दर्ज किए हैं. इस मामले में यूपी एसटीएफ और भी गिरफ्तारियां कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details