नई दिल्ली/नोएडा : हत्या के मामले में 20 साल से फरार चल रहे सजायाफ्ता एक इनामी बदमाश को नोएडा एसटीएफ यूनिट ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को दिल्ली के मुस्तफाबाद से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. सजायाफ्ता 70 वर्षीय फहीमुद्दीन पर 25,000 रुपये का इनाम था.
गिरफ्तार आरोपी 20 फरवरी 2001 में बुलंदशहर जिले में चावल व्यापारी यासीन कुरेशी को घर में घुसकर गोली मारने के बाद गला काट कर हत्या कर दी थी. इस मामले में फहीमुद्दीन को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वह कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की जगह फरार हो गया था. इस पर बुलंदशहर जिले के एसएसपी द्वारा आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. 20 साल से लगातार आरोपी को पुलिस तलाश कर रही थी जो सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें :पत्नी ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो पति ने कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार