दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फर्जी कंपनी, फर्जी दस्तावेज और इस पैंतरे से करोड़ो ठगता था गैंग - नोएडा एसटीएफ

नोएडा में यूपी एसटीएफ ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो दर्जनों बैंक और फाइनेंस कम्पनियों से फर्जी दस्तावेज़ों को आधार बनाकर करोड़ों का लोन लेती थी.

नोएडा में यूपी एसटीएफ ने बैंको से फ्रॉड करने वाले गैंग का किया खुलासा, etv bharat

By

Published : Aug 8, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 1:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में यूपी एसटीएफ ने बैंको से फ्रॉड करके लोन लेने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने इस गैंग के सरगना समेत 4 लोगों को अरेस्ट किया है.

नोएडा में यूपी एसटीएफ ने बैंको से फ्रॉड करने वाले गैंग का किया खुलासा

ये गैंग सबसे पहले एक फर्जी कंपनी बनाती है. उसमें फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके फर्जी एम्प्लॉई रखते हैं. कुछ समय तक सैलरी रोटेट करने के बाद एम्प्लॉईज के पर्सनल लोन/कार लोन लेकर फरार हो जाते थे.
इसी तरीके से इस गैंग ने आईसीआईसीआई बैंक से 2 करोड़ और सिटी बैंक से 10 लाख का फर्जी लोन कराया था, जिसके संबंध में नोएडा में थाना फेज 3 और थाना सेक्टर 20 में मुकदमा पंजीकृत था.

56 बैंक अकाउंट का हुआ खुलासा
राजकुमार मिश्र सीओ एसटीएफ नोएडा यूनिट ने बताया कि ये गैंग दर्जनों बैंक और फाइनेंस कम्पनियों से फर्जी दस्तावेज़ों को आधार बनाकर करोड़ों का लोन ले लेती थी. अब तक इस संगठित गिरोह के 56 बैंक अकाउंट का पता चला है.

पुलिस को गैंग से मिले इतने सामान
पुलिस को इनके बैंक खातों से करीब 22 लाख रुपये मिले हैं. साथ ही 60 हजार नेपाली करेंसी, एक नेपाली पासपोर्ट, 2 नेपाली नागरिक प्रमाणपत्र, 42 पैन कार्ड, 8 आधार कार्ड, 24 वोटर कार्ड, 56 एटीएम/डेबिट कार्ड,17 विभिन्न सरकारी डिपार्टमेंट और बैंको की मोहरें, 44 चेक बुक, 21 पास बुक, 4 गाड़ियां, 25 मोबाइल फोन, 23 हजार रुपये कैश, 3 रिक्त भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, 56 क्रेडिट कार्ड, टेकडेटा कम्पनी के 30 एम्प्लॉई कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुए हैं.

बिहार के रहने वाले हैं सभी आरोपी
इस संबंध में एसटीएफ ने मनोज ठाकुर सीतामढ़ी बिहार, संजय ठाकुर सीतामढ़ी बिहार, अनिमेश ठाकुर सीतामढ़ी बिहार और अजीत शर्मा मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Aug 8, 2019, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details