दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सॉफ्टवेयर हब बनेगा नोएडा, माइक्रोसॉफ्ट करेगा निवेश - सॉफ्टवेयर हब

नोएडा प्राधिकरण ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ सबसे बड़ी डील की है जिसके बाद अब नोएडा बनेगा सॉफ्टवेयर हब. एनसीआर में शहर भी सॉफ्टवेयर हब के रूप में होंगे विकसित.

noida soon to be a software hub
सॉफ्टवेयर हब बनेगा नोएडा

By

Published : Apr 2, 2021, 11:13 AM IST

Updated : Apr 2, 2021, 11:32 AM IST

नोएडा प्राधिकरण ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ सबसे बड़ी डील की है. कंपनी ने नोएडा प्राधिकरण से सेक्टर 145 में 60 हज़ार वर्गमीटर जमीन खरीदी है. जिसकी कीमत तकरीबन 103 करोड़ रुपये है. प्राधिकरण का दावा है कि कंपनी अपनी भारत की सबसे बड़ी परियोजना यहीं पर लगाएगी. इस परियोजना के माध्यम से नोएडा सहित एनसीआर में शहर सॉफ्टवेयर हब के रूप में विकसित होगा.

नोएडा बनेगा अब सॉफ्टवेयर हब
माइक्रोसॉफ्ट करेगा निवेश, जमीन आवंटित


माइक्रोसॉफ्ट की ओर से नोएडा में निवेश को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी इस कड़ी में संस्थागत भूखंडों की योजना के चौथे फेस में आईटी और आईटी इनेबल्ड सर्विसेज के उपयोग के लिए सेक्टर 145 के भूखंड ए-01 और ए-02 में कुल 60 हज़ार वर्ग मीटर जमीन का आवंटन माइक्रोसॉफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को किया गया है. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी यहां पर R&D (रिसर्च एंड डेवलपमेंट)का हब तैयार करेगी. इसके आवंटन के लिए नोएडा प्राधिकरण को 103.66 करोड़ रुपये मिलेंगे.

ये भी पढ़ें-फ्लैट में मिला सिपाही की पत्नी का शव, बाथरूम में सीरियस हालत में मिले बच्चे

देश में माइक्रोसॉफ्ट की सबसे बड़ी योजना

योजना की शर्तों के तहत 40% आवंटन राशि 1 माह के अंदर जमा कराते हुए लीज डीड की कार्रवाई होगी. बाकी 60% धनराशि 8 छमाही किस्तों में देनी होगी. परियोजना के निर्माण के लिए 5 साल का समय प्राधिकरण देगा. प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के नोएडा में निवेश से पूरे एनसीआर क्षेत्र में निवेश और रोजगार की संभावनाएं बनेंगी कंपनी की यह देश की सबसे बड़ी परियोजना होगी.

Last Updated : Apr 2, 2021, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details