दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

UP सरकार का फैसला : नोएडा शूटिंग रेंज का नाम 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा - योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला (UP Government Decision) लिया है. अब नोएडा शूटिंग रेंज (Noida Shooting Range) का नाम 'शूटर दादी' (Shooter Dadi) चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा.

noida shooting range will be named after shooter dadi chandro tomar
नोएडा शूटिंग रेंज

By

Published : Jun 22, 2021, 9:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश सरकार (UP government) ने मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के लिए एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमें शूटर दादी (Shooter Dadi) के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) के नाम पर नोएडा स्टेडियम में बने शूटिंग रेंज का नाम रखने की घोषणा की गई है. शूटर दादी सोशल मीडिया के साथ ही अन्य प्लेटफार्म पर काफी फेमस रही हैं.

शूटर दादी (Shooter Dadi) बागपत की रहने वाली हैं, जिनकी कुछ ही दिन पहले मौत हुई है, जिनका पूरा नाम दादी चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) है. मुख्यमंत्री द्वारा स्टेडियम में बने शूटिंग रेंज का नाम दादी चंद्रो तोमर रखने की घोषणा आज की गई है, जिसे जल्द ही नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) द्वारा अमल में लाते हुए बोर्ड और शिलापट लगाने का काम करेगा. स्टेडियम में शूटिंग रेंज करोड़ों की लागत से बनाया गया है, जिसका लोकार्पण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने किया है.

नोएडा शूटिंग रेंज का नाम 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा


शूटिंग रेंज का लोकार्पण 25 जनवरी 2021 को हुआ था
नोएडा स्टेडियम में 14 करोड़ की लागत से बने शूटिंग रेंज का लोकार्पण 25 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. जिस दिन शूटिंग रेंज का लोकार्पण हुआ, उसके कुछ ही महीने बाद कोरोना के दौर में शूटिंग रेंज में शूटिंग का काम बंद कर दिया गया. लगातार बंद रहने के बाद एक 1 माह पूर्व शूटिंग रेंज को कोविड सेंटर के रूप में घोषित कर दिया गया, जहां मरीज भर्ती करने का काम शुरू हो गया.

ये भी पढ़ेंः गुजरात मॉडल की तर्ज पर बसेगा 'न्यू नोएडा', औद्योगिक निवेश को मिलेगा बढ़ावा

अभी सेंटर वहां से हटा नहीं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को घोषणा की कि शूटिंग रेंज का नाम बदलकर बागपत की रहने वाली दादी चंद्रो तोमर के नाम पर होगा. मुख्यमंत्री के घोषणा करने के साथ ही नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) आदेश को अमलीजामा पहनाने में जुट गया है. प्राधिकरण का कहना है कि जल्द ही बोर्ड की ओर से शिलापट लगा दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश दिवस पर बना शूटिंग रेंज

2021 में मनाए जाने वाले उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सौजन्य से नोएडा के सेक्टर 21a स्थित स्टेडियम में शूटिंग रेंज का लोकार्पण किया गया था. लोकार्पण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था, जिसकी लागत करीब 14 करोड़ रुपये आई है.

ये भी पढ़ेंः नोएडा: साल 2021 में प्राधिकरण देगा 3 हजार करोड़ की सौगात

लोकार्पण के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा, सांसद सुरेंद्र नागर, नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक टंडन और सीईओ ऋतु महेश्वरी उपस्थित रहे. अब देखना होगा कि प्राधिकरण कितने दिनों में शूटिंग रेंज का नाम बदल कर दादी चंद्रो तोमर का बोर्ड लगा पाता है.

ये भी पढ़ेंः नोएडा: अदानी ग्रुप सहित 13 कंपनियां लगाएंगी उद्योग, 3870 करोड़ रुपये का होगा निवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details