नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के सेक्टर 8 को रेड जोन घोषित किया गया था. जिले के तमाम हॉटस्पॉट को रेड जोन से येलो और ग्रीन जोन में बदल दिया गया, लेकिन सेक्टर 8 आज भी रेड जोन है. जबकि काफी दिनों से यहां पर कोरोना वायरस से पॉजिटिव नए मरीज नहीं मिले हैं. फिर भी पूरा एरिया रेड जोन में घोषित है.
लॉकडाउन के पहले दिन से हॉटस्पॉट घोषित है नोएडा सेक्टर 8 स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की मदद के बावजूद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, अब रेड जोन खत्म हो जाना चाहिए. देखा जाए तो सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज नोएडा के सेक्टर 8 में पाए गए हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर रेड जोन घोषित कर दिया था.
करीब 25 दिनों से नहीं मिले मरीज
नोएडा के सेक्टर 8 में करीब 25 दिनों से कोरोना वायरस के नए मरीज नहीं पाए गए हैं, फिर भी प्रशासन द्वारा रेड जोन घोषित किया गया है और रास्तों को ब्लॉक किया गया है. साथ ही लाल झंडी भी जगह-जगह लगाई गई है. वहीं अस्थाई रूप से सेक्टर के अंदर ही डिस्पेंसरी खोलकर लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.
रेड जोन खत्म करने की मांग
सेक्टर 8 में रहने वाले लोगों का कहना है कि अब काफी समय हो गया है, प्रशासन को रेड जोन को अब खत्म कर देनी चाहिए. प्रशासन द्वारा बैरियर लगाकर और चारों तरफ से सेक्टर को ब्लॉक किए जाने से काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने कहा कि खाने-पीने की समस्या नहीं है, फिर भी आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.