नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे इलाके नोएडा के सेक्टर 70 में नोएडा प्राधिकरण की अनदेखी के कारण वहां रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले पर ईटीवी भारत की टीम ने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं का जाना.
यहां लोगों ने बताया कि उनको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इलाके में सबसे बड़ी समस्या स्ट्रीट लाइट की है. स्ट्रीट लाइन ना होने की वजह से शाम के समय में काफी परेशानी होती है और लोग हादसे के डर से जल्द ही घरों के अंदर चले जाते हैं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के समय सड़कों पर नेवले और सांप घुमते हैं, जिससे लोगों में सांप के काटने का डर बना रहता है. साथ ही इलाके के लोग पानी की समस्या से भी जूझ रहे हैं. सेक्टर के अंदर पीने के पानी की सप्लाई नहीं है और जो पानी का प्रेशर है वह ग्राउंड फ्लोर से ऊपर नहीं जा पाता है, जिससे दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहने वाले लोगों को हैंड पम्प से घरों में पानी ले जाना पड़ता है.
आज तक नहीं बना मंदिर