नई दिल्ली/नोएडाःउत्तर प्रदेश की नोएडापुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. थाना सेक्टर 49 पुलिस ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से पुलिस ने करीब 80 हजार रुपये का गांजा बरामद किया है. साथ ही तस्करी में प्रयोग होने वाली मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
नोएडा सेक्टर 49 पुलिस ने दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार - नोएडा सेक्टर 49 क्राइम न्यूज
नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा गांजे की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, इनके कब्जे से 80 हजार रुपये कीमत का अवैध गांजा व मोटरसाइकिल बरामद हुई.
आरोपियों का नाम संदीप और वीर सिंह बताया गया है. गिरफ्तारी के संबंध में सेक्टर 49 थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं. इनके द्वारा बाहर से गाजे को लाया जाता है और नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बेचने का कारोबार किया जाता है.
थानाध्यक्ष ने कहा कि पकड़े गए आरोपी कहां से गांजा लाते हैं और कहां-कहां सप्लाई करते हैं, इसकी जानकारी की जा रही है. साथ ही इनके अपराधी इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है.