दिल्ली

delhi

नोएडा : गांजे के साथ पकड़ा गया तस्कर, पहले से गैंगस्टर एक्ट में था वांछित

By

Published : Apr 12, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 11:09 AM IST

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के पास से एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. अब अन्य थानों से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

Noida sector 39 police caught  Smuggler with cannabis, already wanted in gangster act
नोएडा : गांजे के साथ पकड़ा गया तस्कर, पहले से गैंगस्टर एक्ट में था वांछित

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर-45 के पास से गांजे की अवैध तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी सस्ते दामों पर गाजा खरीदकर महंगे दामों पर पुड़िया बनाकर बेचने का काम करता था. पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर एक्ट का वांछित था. साथ ही इसके द्वारा 2017 में कई वारदातों को अंजाम दिया गया था.

गांजे की सप्लाई करने वाला तस्कर अरेस्ट

झोंपड़ियों में बेचता था गांजा

जानकारी के अनुसार नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-45 नोएडा आम्रपाली सफायर से इसे गिरफ्तार किया है. इसके पास से गांजे की अवैध खेप भी बरामद हुई है. अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह कम दाम में गांजा खरीदकर नोएडा में झुग्गी झोंपड़ियों में गांजा बेचा करता था. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है. गिरफ्तार अभियुक्त करण उर्फ रोबोर्ट पुत्र गणेश है.

इन धाराओं के तहत पहले भी दर्ज हैं केस

गिरफ्तार युवक पर पहले से हीधारा 392/411, धारा 379/411, धारा 392/411, धारा 392/411, धारा 392/411, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट-धारा 188, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Apr 13, 2020, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details