दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: सवारी बैठाकर लूटपाट करने वाला आरोपी अरेस्ट, अवैध हथियार और कार बरामद - accused in robbery case

नोएडा सेक्टर 39 पुलिस ने लूट के आरोप में गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को सवारियों के तौर पर अपनी गाड़ी में बैठा लेता था और उसके बाद उनके साथ लूटपाट करता था.

noida sector-39 police arrested one accused in robbery case
पुलिस ने लूटपाट के आरोप में बदमाश को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 2, 2020, 9:23 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:अनलॉक-4 लागू होते ही नोएडा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-39 का है. जहां पुलिस ने ऐसे शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों के साथ लूटपाट किया करता था.

पुलिस ने लूटपाट के आरोप में बदमाश को किया गिरफ्तार

हथियार के दाम पर लूट

दरअसल, आरोपी अपने साथियों के साथ कार लेकर भीड़ भाड़ वाली जगह में खड़ा हो जाता था. जब कोई सवारी के तौर पर इसकी गाड़ी में बैठता था, तो कुछ दूर बाद यह बदमाश गाड़ी में सवारी के तौर पर बैठे लोगों से हथियारों के बल पर लूटपाट कर लेते थे. नोएडा में पिछले कई दिनों से इन्होंने लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना अनिल को गिरफ्तार किया है. वहीं इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

नोएडा थाना सेक्टर-39 पुलिस की गिरफ्त में खड़ा अनिल नाम का यह बदमाश बेहद ही शातिर लुटेरा है. पिछले कुछ महीनों से नोएडा में इसने एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम दिया हैं. अनिल अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को सवारियों के तौर पर अपनी गाड़ी में बैठा लेता था और उसके बाद कुछ दूर जाने पर गाड़ी में बैठे लोगों के साथ हथियार के दम पर नकदी और सामान को लूट कर फरार हो जाता था.

अवैध हथियार और सेंट्रो कार बरामद

नोएडा पुलिस की मानें तो कुछ ही महीनों में इन्होंने लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था और नोएडा पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई थी. गैंग के सरगना अनिल को नोएडा पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से पुलिस ने अवैध हथियार और एक सेंट्रो कार भी बरामद की है. बरामद सेंट्रो कार में यह लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देता था.

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार एक बदमाश के संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी को थाना क्षेत्र के अमरपाली सोसाइटी के पास से गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का लुटेरा है. वहीं इसके अन्य फरार साथियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details