दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Covid 19 : डाक्टरों की टीम ने किया मॉक ड्रिल, कम समय में ज्यादा सुविधा की कवायद - नोएडा सेक्टर 39 कोविड अस्पताल

नोएडा में बढ़ते कोरोना में कम समय में ज्यादा सुविधा देने के मद्देनजर सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल में डॉक्टरों ने मॉक ड्रिल किया.

डाक्टरों की टीम ने किया मॉक ड्रिल
डाक्टरों की टीम ने किया मॉक ड्रिल

By

Published : Jan 4, 2022, 7:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा में बढ़ते कोरोना मामलों की रोकथाम के मद्देनजर नोएडा सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल में डॉक्टरों ने मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान एक बच्ची के साथ मॉक ड्रिल की प्रैक्टिस की गई. इसमें डॉक्टरों का रेस्पॉन्स समय समय सीमा के अंदर था.

डॉक्टर विजय पाल यादव ने डॉक्टरों किए गए मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम अपनी टीम के साथ खुद मॉक ड्रिल करके प्रैक्टिस कर रहे है, ताकि मरीज को कम समय मे ज्यादा सुविधा और बेहतर इलाज दिया जा सके.

डाक्टरों की टीम ने किया मॉक ड्रिल

डॉक्टरों का कहना है कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस के चलते तीसरे वेव की तैयारियों में हम जुट गए है. फिलहाल हमारे अस्पताल में कुल मरीज एक्टिव 10 है, जिनका इलाज किया जा रहा है. लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साथ जागरूक होना चाहिए. फिलहाल जिले में कोई ओमिक्रोन का केस नही है यूपी सरकार अस्पताल में हर स्वास्थ्य से जुड़े इक्यूपमेंट उपलब्ध करा रही है, ताकि उसका इस्तेमाल कर हम मरीज को जल्दी से जल्दी रिकवर कर पाए. साथ ही बताया कि आज से 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है, जोकि जनपद में बने 27 सेंटरों पर किया जा रहा है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details