दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: करोड़ों की ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

नोएडा के साइबर क्राइम थाना सेक्टर-36 पुलिस ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अब तक 100 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है.

noida sector 36 cyber police arrested accussed involved in fraud of money
करोड़ों की ठगी करने वाला साइबर क्राइम थाने के हत्थे चढ़ा

By

Published : Oct 16, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 6:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले शख्स को नोएडा के साइबर क्राइम थाना सेक्टर-36 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने करीब 200 से ज्यादा लोगों को निशाना बनाया. पकड़ा गया आरोपी ठगी करने वाले साइबर गिरोह के मास्टरमाइंड के रूप में माना जा रहा है.

ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

एइपीएस के जरिए ठगी

पुलिस ने आरोपी के पास से चेक बुक, पासबुक, एक कार, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, प्रिंटर सहित अन्य सामान बरामद किया है. पकड़ा गया आरोपी एइपीएस के जरिए लोगों के बैंक खातों से बिना उनकी जानकारी के पैसे निकालने का काम करता था. आरोपी द्वारा लोगों के खाते से उनके फिंगरप्रिंट का डाटा चोरी कर फर्जी फिंगरप्रिंट तैयार कर पैसा निकालने का काम करता था.

ऐसे करता था ठगी

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह 2019 में नौकरी छूट जाने के कारण नौकरी की तलाश में यहां-वहां भटक रहा था. इसी बीच आधार इनेबल पेमेंट सर्विस के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. फिर उसने इसके बारे में अधिक जानकारी गूगल पर सर्च करके ली. जिसके बाद उसने संब इंप्रेशन मशीन, रबड़ थंब फिंगर प्रिंटर, पीओएस मशीन आदि जो कि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद कर लोगों के खातों से पैसे निकालने के लिए उनके खातों में रजिस्टर्ड आधार कार्ड के फिंगरप्रिंट की आवश्यकता होती थी, जिसके लिए उसने रजिस्ट्री ऑफिस से फार्म भरकर किसी भी रजिस्ट्री की कॉपी प्राप्त कर उन पर लगे फिंगरप्रिंट की फोटो को अपने लैपटॉप में लेकर रबड़ पर फिंगरप्रिंट तैयार कर एइपीएस के माध्यम से लोगों के खातों से पैसे सीधे क्रिप्टो करेन्शी में बदल कर अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया करता था, जिससे पकड़ में यह ना आए.

करीब दो सौ लोगों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से 63 पासबुक व चेक बुक, 20 पैन कार्ड, 12 आधार कार्ड, 17 डेबिट कार्ड, तीन बायोमेट्रिक मशीन, 7 मोबाइल फोन, एक प्रिंटर, एक मॉडम, एक रबड़ थंब इंप्रेशन प्रिंटर ,सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. आरोपी का नाम रोहित त्यागी है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details