दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ में नामी लुटेरा घायल, NCR-हैदराबाद में दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें - नोएडा सेक्टर 24 में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़

नोएडा पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय लुटेरे गैंग के सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने लूटी हुई 2 चैन, चोरी की एक पल्सर मोटरसाइकिल तथा 2 तमंचे, 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

Noida sector 24 police encounter interstate miscreants
बदमाशों से मुठभेड़

By

Published : Nov 30, 2020, 10:53 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस थाना क्षेत्र के एडॉप्ट अंडर पास के पास पुलिस चेकिंग करने में लगी हुई थी. इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक दिखे. जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस देखकर बाइक सवार युवकों ने रुकने की जगह पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगे. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की, तो बाइक सवार दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. जिससे वह गिर पड़े और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों ही बदमाश अंतरराज्यीय लुटेरे गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. जिनके ऊपर 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस की अंतरराज्यीय बदमाशों से मुठभेड़

बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़

गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान मोनू उर्फ राहुल और अनिल उर्फ अन्नू किया है. घायल बदमाशों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. अभियुक्तों के कब्जे से लूटी हुई 2 चेन, चोरी की एक पल्सर मोटरसाइकिल और 2 तमंचे, 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. अभियुक्त मोनू पर करीब तीन दर्जन मुकदमें हैदराबाद, दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं. वहीं अनिल पर करीब एक दर्जन लूट के मुकदमे दर्ज हैं.

एडिशनल डीसीपी हेडक्वार्टर का कहना

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में एडिशनल डीसीपी हेड क्वार्टर आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं. इनके द्वारा नोएडा एनसीआर के साथ ही अन्य राज्यों में भी लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है. दोनों बदमाशों में मोनू पर 40 मुकदमे है, जिसमें 12 मुकदमें हैदराबाद से हैं. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल भेज दिया गया है. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details