नई दिल्ली/नोएडा: देशव्यापी अनलॉक वन फेस में क्राइम भी अनलॉक हो गया है. ताजा मामले में बाइक से लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने सेक्टर-11 के पास से गिरफ्तार किया है.
नोएडा पुलिस ने चोरी करने वाले दो बदमाश किए गिरफ्तार पुलिस ने इनके पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. वहीं इनके द्वारा जिस बाइक का प्रयोग घटना करने में किया जा रहा था, उस बाइक को सीज किया गया है. पुलिस का कहना है कि इनके द्वारा अब तक दर्जनों लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
एक बाइक बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 3 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है. दोनों बदमाशों की पहचान धनीराम और अश्वनी कुमार के रूप में हुई है. दोनों दिल्ली के रहने वाले है. दोनों की शातिर किस्म के चोर बताए जा रहे है.
इन धाराओं में मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जिसमें से एक आरोपी ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाने से जेल जा चुका है. इनके खिलाफ धारा 414, धारा 392 , धारा 25, आर्म्स एक्ट और धारा 414/482 के तहत थाना इकोटेक-3 में मामला दर्ज है.