दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः सेक्टर 24 थाना पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़ - सेक्टर 24 थाना ट्रक चोरी

नोएडा सेक्टर 24 थाना पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

noida sector 24 police arrested four thief
सेक्टर 24 थाना पुलिस गिरफ्तार

By

Published : Nov 2, 2020, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो ट्रक चोरी कर उस पर फर्जी नंबर डालकर किराए पर चलाने का कारोबार करते थे. इस मामले में पुलिस ने चार शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा चोरी गई सामान भी बरामद की है.

ट्रक चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

पकड़े गए आरोपी पूर्व में जेल भी जा चुके हैं. गैंग के दो आरोपी जहां मेरठ के रहने वाले हैं, वहीं एक आरोपी ग्रेटर नोएडा और एक गाजियाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से छह ट्रक, एक सेंट्रो कार, जो दिल्ली से चोरी की गई थी, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, फर्जी इंजन नंबर, चेचिस नंबर खोजने के उपकरण, फर्जी आरसी, फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है.

इस संबंध में डीसीपी प्रथम जोन राजेश यस का कहना है कि पकड़े गए चारों आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जिनके द्वारा फर्जीवाड़ा करके ट्रकों को चलाने का कारोबार किया जा रहा था. पकड़े गए आरोपियों में मेरठ निवासी कल्लू, रिजवान, ग्रेटर नोएडा निवासी राकेश कुमार और गाजियाबाद निवासी चंद्रर शामिल है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details