नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-21 में मंगलवार को बाउंड्री वाल गिरने से 4 मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दूसरे फरार ठेकेदार, सुंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया. एक ठेकेदार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले में दो ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. फरार ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कुल 6 टीमें बनाई थीं. पुलिस फरार ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही थी. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कई घंटे तक पूछताछ की, जिसमें कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.
पुलिस ने एक ठेकेदार को घटना के दौरान ही गिरफ्तार किया था. जबकि, दूसरा आरोपी ठेकेदार सुंदर यादव लगातार फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी. पुलिस के अनुसार उससे पूछताछ में कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी जांच के दौरान गिरफ्तारी हो सकती है.
बता दें, इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम सहित करीब आधा दर्जन लोगों को पुलिस कई बार हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. जिनसे पुलिस को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं.
फरार ठेकेदार की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी (Additional DCP Noida Ashutosh Dwivedi) ने बताया कि पिछले 4 दिन से आरोपी सुंदर यादव फरार था. इसकी लगातार पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही थी. जगह-जगह दबिश देने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से ठेकेदार की तलाश की जा रही थी.