दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: सेक्टर 20 की पुलिस ने पकड़े लूट के दो आरोपी - नोएडा सेक्टर 20 पुलिस लुटेरे पकड़े

लूट के दो आरोपियों को नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के ऊपर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

Sector 20 police caught two vicious robbers
सेक्टर 20 पुलिस ने पकड़े दो शातिर लुटेरेसेक्टर 20 पुलिस ने पकड़े दो शातिर लुटेरे

By

Published : Nov 25, 2020, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:लूट की इतनी वारदातों को अंजाम दे डालें कि खुद ही याद नहीं कि कितनी घटनाएं की गई हैं. ऐसे ही लूट के दो आरोपियों को नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 के पास से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, मोबाइल ,स्कूटी सहित अन्य सामान बरामद किया.

सेक्टर 20 पुलिस ने पकड़े दो शातिर लुटेरेसेक्टर 20 पुलिस ने पकड़े लूट के दो आरोपियों

पकड़े गए आरोपी एनसीआर क्षेत्र में स्कूटी से घूमते थे और मौका लगते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी 2019 में गैंगस्टर एक्ट में गाजियाबाद से वांछित चल रहा था, जिसे पुलिस ने अब जाकर पकड़ा है. इनके ऊपर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक मामले में दर्ज है.

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों लुटेरों ने बताया कि उनके द्वारा गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है. लुटेरों ने बताया कि लूट की वारदातें इतनी की गई हैं कि ज्यादातर याद नहीं है कि कहां-कहां पर की गई हैं, लेकिन दोनों ही आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देना बखूबी स्वीकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details