नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-4 में महिला से मारपीट के बाद बलात्कार के प्रायस में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. नोएडा के थाना सेक्टर-20 में जेजे कालोनी में रहने वाली एक महिला ने दो युवकों पर मारपीट और रेप करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.
नोएडा: महिला के साथ मारपीट के बाद रेप की कोशिश, दो गिरफ्तार - Rape in noida]
नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस का कहना है कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था. मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
नोएडा : महिला के साथ मारपीट के बाद रेप की कोशिश, दो गिरफ्तार
दो धाराओं के तहत मामला दर्ज
पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने रेप करने के प्रयास का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को क्षेत्र के सेक्टर-4 से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपी पीड़ित महिला के पड़ोसी हैं. आरोपियों पिंटू और कालू के खिलाफ 376 और 511 धारा में मामला दर्ज किया है.