नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 19 चौकी इंचार्ज पंकज यादव को सस्पेंड कर दिया गया है. चौकी इंचार्ज का गाली देते और सिगरेट पीते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद अधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है. रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा ट्वीट कर नोएडा पुलिस को जानकारी देने के बाद यह कार्रवाई की गई.
आरोपी चौकी इंचार्ज पर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है. इस संबंध में नोएडा पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा वीडियो की जांच की गई है, जिसमें पंकज यादव द्वारा गाली दिए जाने की बात स्पष्ट हो रही है.