दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

न्यूयॉर्क के 'टाइम्स स्क्वायर' जैसे बनने के लिए तैयार नोएडा सेक्टर-18, जानिए क्या है खास - नोएडा अथॉरिटी का टाइम्स स्क्वायर प्लान

नोएडा सेक्टर-18 अब आपको टाइम्स स्क्वायर जैसा नजर आएगा. इस खास शुरुआत के लिए नोएडा अथॉरिटी ने एक खास प्लान की तैयारी की है. जानिए इस खबर से की आखिरकार प्लान के मुताबिक कैसे सेक्टर-18 टाइम्स स्क्वायर बनेगा.

noida sector-18 market will me developed like times square by noida authority
न्यूयॉर्क के 'टाइम्स स्क्वायर' जैसे बनने के लिए तैयार नोएडा सेक्टर-18

By

Published : Feb 26, 2020, 10:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: अब नोएडा सेक्टर-18 की मार्केट आपको टाइम्स स्क्वायर की याद दिलाएगा. दरअसल नोएडा अथॉरिटी ने इसके लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है. नोएडा सेक्टर-18 को टाइम्स स्क्वायर के जैसे खूबसूरत बनाया जाएगा.

न्यूयॉर्क के 'टाइम्स स्क्वायर' जैसे बनने के लिए तैयार नोएडा सेक्टर-18

कैसे नोएडा सेक्टर-18 की बढ़ेगी खूबसूरती

  • नोएडा सेक्टर-18 की मार्केट में जगमगाती लाइटों के बीच बड़ी बड़ी स्क्रीन पर विज्ञापन और फिल्में चला करेंगे.
  • ओपन एम्फीथियेटर भी बनाया जाएगा जिसमें तकरीबन एक हजार लोग बैठ कर लुत्फ उठा सकेंगे.

टाइम्स स्क्वायर की तर्ज़ पर बनेगी मार्केट

नोएडा का सेक्टर-18 का शहर में एक बेहद ही खास स्थान है. यहां पर नामी कंपनियों के शोरूम, मॉल और खानपान के बड़े-बड़े रेस्टोरेंट है. रोजाना हजारों की संख्या में लोग खरीदारी और घूमने सेक्टर 18 की मार्केट में आते हैं. ऐसे में सेक्टर-18 की मार्केट का फुटफॉल बढ़ाने के उद्देश्य से नोएडा प्राधिकरण सेक्टर को और खूबसूरत बनाने की क़वायद तेज़ कर दी है. नोएडा सेक्टर 18 की मार्केट को न्यूयॉर्क की तर्ज पर टाइम्स स्क्वायर बनाने की तैयारियां भी शुरू हो गई है. इसके लिए प्राधिकरण के सलाहकार कंपनी ईएंडवाई ने कागजी प्रक्रिया को शुरू कर दिया है.

होंगी लाइव परफॉर्मेंस

बता दें टाइम्स स्क्वायर में टावरों पर कई विज्ञापन, लाइव शो, लाइव मैच, फिल्म समेत कई तरह के कार्यक्रम स्क्रीन पर चलते रहते हैं. ऐसे में मार्केट से गुजरने वालों को एक अलग नजारा देखने को मिलता है. मार्केट में टाइम्स स्क्वायर की तर्ज पर ओपन एंफीथियेटर बनाने की बात कही गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details