नई दिल्ली/नोएडा: पिछले 2 सालों से कोरोना के चलते नवरात्र व अन्य त्योहारों पर बनने वाली मूर्तियां नहीं बना पाने वाले मूर्तिकारों के चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आई है. इस बार कोरोना महामारी का असर कम होने के चलते उन्हें मूर्ति बनाने का मौका मिला और ऑर्डर भी मिल रहे हैं. इसके चलते उनके चेहरे पर मुस्कुराहट और खुशी देखी जा सकती है.
नोएडा के सेक्टर 20 में मूर्ति बनाने वाले (sculptors of Noida) प्रणव मंडल का कहना है कि हम उतनी ही मूर्तियां बनाते हैं, जितना ऑर्डर मिलता है. इस बार ठीक-ठाक मूर्ति बनाने का ऑर्डर मिला है. प्रणव ने बताया कि एक मूर्ति को बनाने में कम से कम 10 से 12 दिन लग जाते हैं. कम समय में अधिक मूर्ति बनाने के चलते अत्यधिक आर्डर लोगों से नहीं लिए जाते हैं. ज्यादा आर्डर लेने से मूर्तियों पर की गई कारीगरी बेहतर नहीं हो पाती है.
ये भी पढ़ें: गार्गी कॉलेज: जलवायु परिवर्तन, जैव ईंधन पर रहा इंडिया ब्राजील युवा शिखर सम्मेलन