नई दिल्ली/नोएडा. पिछले दिनों जब आप टीवी देख रहे थे तो एक विज्ञापन ने बड़ी तूल पकड़ी थी. आप कहेंगे देखे तो बहुत विज्ञापन पर आप किसकी बात कर रहे हैं. तो हम कहेंगे सेनेटरी पैड. वही सेनेटरी पैड जिसके प्रचार में टीवी की कई अभिनेत्रियां टीवी स्क्रीन पर दिखाई देती थीं. साथ ही सरकार भी ऐसे विज्ञापनों को बढ़ावा देती थी. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 30 का है जहां सेनेटरी मशीन खराब पड़ी है.
असल में नोएडा के सेक्टर 30 में बने 600 करोड़ की लागत से बनाया गया एक जिला अस्पताल है. जिसमें करीब तीन महीने पहले भारत पेट्रोलियम ने सेनेटरी पैड मशीन लगवाई थी. मशीन से फायदा ये था कि किसी जरुरतमंद महिला को अगर इस पैड की जरुरत है तो 5 रुपए मशीन में डालकर पैड ले सकता था.
वर्तमान स्थिति क्या है