नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम पुलिस ने एक मेट्रीमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी करने वाले नाइजीरियन गैंग की मदद करने के आराेप में वोडाफोन कंपनी के सेल्समैन को सुपरटेक इको विलेज ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. आरोप का नाम तनवीर हुसैन है. उम्र करीब 25 वर्ष बतायी जा रही है. मूल रूप से मधुबनी बिहार का रहने वाला है. कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा करने के बाद तुगलकाबाद दिल्ली में वाेडाफाेन कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्य कर रहा था. आरोपी के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और 16 डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किया है.
14 मई 2022 को नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में सीआईएसफ में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने धाेखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता ने बताया कि matrimonial site रजिस्ट्रेशन कराया था. जिस पर संजय सिंह नाम से एक आदमी ने संपर्क किया. बाद में उसने तरह-तरह के बहाने बनाकर रुपये ठग लिये. पुलिस ने जब जांच की ताे पता चला कि धाेखाधड़ी करने वाला एक नाइजीरियन है. 26 मई को उसे नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ के बाद तनवीर हुसैन को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया.
नोएडाः धोखाधड़ी मामले में वोडाफोन कंपनी का सेल्स मैनेजर गिरफ्तार - नाेएडा में ठगी का आराेपी वोडाफोन कंपनी का सेल्स मैनेजर गिरफ्तार
नाइजीरियन, भारतीय महिलाओं से चैटिंग कर शादी का झांसा देकर अपनी व्यक्तिगत परेशानी बता कर ठगी करता था. महिलाओं से कभी भारतीय रिजर्व बैंक अधिकारी, कस्टम अधिकारी बनकर ताे टैक्स व कस्टम ड्यूटी के नाम पर खातों में पैसे जमा कराता. तनवीर ने बताया कि उन पैसों का तीन प्रतिशत कमीशन काटकर शेष पैसे कैश में नाइजीरियन साथी को दे देता था.
इसे भी पढ़ेंःनाेएडा में दाे अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार
ईटीवी भारत से बातचीत में तनवीर ने बताया कि मेट्रिमोनियल साइट पर उसके नाइजीरियन दोस्त भारतीय महिलाओं से चैटिंग कर शादी का झांसा देकर अपनी व्यक्तिगत परेशानी बता कर ठगी करता था. महिलाओं से कभी भारतीय रिजर्व बैंक अधिकारी, कस्टम अधिकारी बनकर ताे टैक्स व कस्टम ड्यूटी के नाम पर खातों में पैसे जमा कराता. तनवीर ने बताया कि उन पैसों का तीन प्रतिशत कमीशन काटकर शेष पैसे कैश में नाइजीरियन साथी को दे देता था.