दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के दाखिले एवं ट्यूशन फीस के नाम पर धोखाधड़ी, अभिभावकों में भारी रोष - Noida Ryan International School committed fraud

नोएडा रेयान इंटरनेशनल स्कूल (Noida Ryan International School) के द्वारा बच्चों के दाखिले एवं ट्यूशन फीस के नाम पर भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं. अभिभावक पिछले 4 महीने से जिला प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं. उचित कार्रवाई नहीं होने पर अभिभावकों ने भूख हड़ताल करने की बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 15, 2022, 8:56 AM IST

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 स्थित रेयान इंटरनेशनल (Noida Ryan International School) स्कूल के द्वारा बच्चों के दाखिले एवं ट्यूशन फीस के नाम पर धोखाधड़ी, लूट एवं भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं. अभिभावक पिछले 4 महीने से जिला प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनको किसी भी स्तर पर न्याय नहीं मिल पा रहा है. स्कूल के द्वारा की गई इस लूट के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले एडीएम वंदिता श्रीवास्तव से मिलकर इस प्रकरण में अभिभावको ने कार्रवाई की मांग के लिए पत्र दिया. इस दौरान अंकित त्यागी, सुंदर प्रजापति, सत्येंद्र सिंह, सुनील शर्मा, योगेश भाटी, विशेष लौर, अमित सिंह, फतेह सिंह, ओंकार सिंह, सत्येंद्र चौधरी, विमलेश सिंह और हिरदेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा दाखिल एवं ट्यूशन फीस के नाम पर अभिभावकों की साथ की गई धोखाधड़ी लूट एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले कई महीनों से लगातार शिकायतें एवं प्रदर्शन करते आ रहे हैं. लेकिन अभिभावकों को न्याय नहीं मिल पा रहा है. इसी प्रकरण में आज एडीएम वंदिता श्रीवास्तव से मिलकर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है. उन्होंने बताया कि विद्यालय के द्वारा की गई लूट एवं धोखाधड़ी के मामले में अभिभावकों ने बीटा-2 कोतवाली में भी तहरीर दी है.

ये भी पढ़ें:विज़न हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन ने वृद्धाश्रम में मनाया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस

अभिभावकों ने इस प्रकरण के भ्रष्टाचार, लूट एवं धोखाधड़ी के सभी तथ्य पुलिस को दे दिए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी स्कूल के खिलाफ अधिकारी एवं पुलिस कार्यवाही नहीं कर रहे हैं. अभिभावक सुंदर प्रजापति ने कहां की स्कूल के द्वारा हमारे बच्चों का प्रतिदिन शोषण किया जा रहा है, जिसकी शिकायत हम लोग लगातार जिला विद्यालय निरीक्षक एवं पुलिस से कर रहे हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला प्रशासन के लापरवाह रवैया को देखते हुए अभिभावकों में भारी रोष है. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो जल्द ही अभिभावक भूख हड़ताल भी करेंगें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details