नई दिल्ली/नोएडा: रविवार को जहां सभी विभागों में छुट्टी रहती है. अधिकारी और कर्मचारी घर पर आराम फरमाते हैं, वहीं नोएडा का आरटीओ विभाग अपना कार्यालय खोलकर सरकार और विभाग का राजस्व बढ़ाने में लगा हुआ है. बता दें कि आरटीओ विभाग को रविवार को कार्यालय खोलने से 14 लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ.
बता दें कि सुबह10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक टैक्स जमा करने वालों के लिए कार्यालय में काम चलता रहा.
सुबह से शाम तक आरटीओ विभाग ने 14 लाख 84 हजार रुपये का राजस्व जमा कराया. टैक्स जमा करने वालों में छोटी और बड़ी गाड़ी दोनों के मालिक आए.