नई दिल्ली/नोएडा:त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने डिपो पर खड़ी सभी बसों को चलाने का फैसला लिया है. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद सड़कों पर बहुत कम बसें चल रहीं थी, लेकिन अब त्योहारों के चलते महीनों से डिपो पर खड़ी बसों को रिपेयर और सैनिटाइज करके उन्हें दोबारा चलाने का फैसला लिया गया है.
गौतम बुद्ध नगर जिले में रोडवेज के पास 377 बस
गौतम बुद्ध नगर जिले में रोडवेज विभाग के पास 377 बसे हैं. जिसमें से 215 बसे नोएडा डिपो के पास हैं और 162 ग्रेटर नोएडा डिपो के पास हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा से बसों का संचालन मेरठ और आगरा के साथ ही उत्तराखंड में भी किया जाता है. हालांकि पहले के मुताबिक इन रास्तों पर बस कम संचालित की जा रही थी, लेकिन अब इन बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है.