नई दिल्ली/नोएडा:कम्युनिटी रिपोर्टिंग में नोएडा सेक्टर 71 के लोगों ने अपने सेक्टर की प्रमुख समस्याओं को रखा. सेक्टरवासियों ने नोएडा अथॉरिटी से अपील करते हुए समस्याओं के निवारण की बात कही. सेक्टर 71 साल 1999 में बना और साल 2000 से लोगों को पजेशन मिला. सेक्टर में तकरीबन 30-35 हज़ार की आबादी रहती है.
'जस की तस है शॉर्ट-सर्किट की समस्या'
सेक्टर 71 के शिवशक्ति अपार्टमेंट के पूर्व अध्यक्ष जगदीश ने बताया कि 20 साल पहले ये फ्लैट्स बने थे. नोएडा प्राधिकरण ने खुले बिजली के तारों में रबरिंग की थी. लेकिन 20 सालों बाद बिजली की तारों की हालत जर्जर हो गई है. आए दिन शॉर्ट-सर्किट की घटनाएं होती रहती हैं.
आधी रात को भी ऐसी घटनाएं घट जाती हैं और बिजली विभाग कहता है कि स्टाफ की कमी है. हमारी ओर से कई बार शिकायत की गई लेकिन समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है. सोसाइटी में कई बार हादसे हो चुके हैं. कई लोग तो करंट की चपेट में भी आ चुके हैं.
'जर्जर हालत में हैं इमारतें'
सोसायटी के रमन शर्मा ने बताया कि यहां की इमारतें जर्जर हालत में है. बारिश के मौसम में तो हालात बद से बदतर हो जाते हैं. प्लास्टर उखड़-उखड़ के गिरने लगता है. उन्होंने नोएडा अथॉरिटी से अपील करते हुए कहा कि जल्द इन जर्जर इमारतों में सुधार किया जाए ताकि कोई बड़ा हादसा न हो.