नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर (gautam budh nagar) जिले में कोरोना के एक्टिव केसों (corona active cases) की संख्या काफी कम हो गई है. प्रशासन की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के अंदर 53 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 116 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर अपने घर गए हैं.
वहीं मौत का आंकड़ा देखा जाए तो बीते 24 घंटे के अंदर 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं 650 से अधिक लोग अभी भी अपना विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं.
153 आए पॉजिटिव तो 116 हुए डिस्चार्ज
गौतम बुद्ध नगर (gautam budh nagar) जनपद में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण (corona cases in noida) को रोकने एवं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों लगातार युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Exclusive: कोरोना के बाद बच्चों के लिए दुनिया के देश टास्क फोर्स बनाएं- कैलाश सत्यार्थी
वहीं अब तक डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या देखी 61475 हो गई है. नोएडा में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 455 पहुंच गई है. गौतम बुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रशासन लगातार कड़ी मेहनत कर रहा है और अस्पतालों से लेकर गांव तक विभिन्न जगहों पर लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Delhi Unlock: अनलॉक शुरू होते ही दिल्ली लौटने लगे प्रवासी मजदूर