दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: जन जागरुकता रैली निकाल छात्राओं ने ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को किया जागरुक

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रविवार को एआरटीओ विभाग ने जन जागरुकता रैली निकाली. जिसमें होशियारपुर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया.

जन जागरुकता रैली, Public awareness rally

By

Published : Nov 24, 2019, 4:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा.सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रविवार को एआरटीओ विभाग ने जन जागरुकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम नोएडा के सेक्टर 51 स्थित होशियारपुर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ. जिसमें स्कूल के सैकड़ों छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया. इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्राचार्य हेमलता, एआरटीओ अजय मिश्र, एआरटीओ हिमेश तिवारी, एआरटीओ प्रशांत तिवारी सहित छात्राएं मौजूद रहीं.

रैली निकाल छात्राओं ने ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरुक

छात्राओं ने रैली निकाल लोगों को किया जागरुक

इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली. रैली होशियारपुर से होते हुए शिकारपुर, सेक्टर 52 मेट्रो से होते हुए वापस स्कूल पर समाप्त हुई. इस मौके पर छात्राओं ने आम लोगों को पोस्टर के माध्यम से ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया.

लोगों को जागरुक करना हमार उद्देश्य- एआरटीओ

इस दौरान एआरटीओ हिमेश तिवारी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों के प्रति लोग जागरूक तो हैं लेकिन वे इन नियमों पर अमल नहीं करते हैं. ऐसे में जन जागरुकता रैली के माध्यम से लोगों को नियमों के प्रति और सजग बनाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि नागरिकों को प्रण करना पड़ेगा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे.

प्राचार्य ने क्या कहा

इस मौके पर राजकिय इंटर कॉलेज की प्राचार्य हेमलता ने बताया कि छात्राओं को भावनात्मक रूप से भी जागरुक किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि बच्चों के माध्यम से उनके परिवारजनों को भी जागरुक करना हमारी रैली का उद्देश्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details