दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: क्लास 1 से 5 के खुले स्कूल, देखिए क्या हैं संक्रमण से बचने को तैयारी - नोएडा के प्राइमरी स्कूल खुले

नोएडा में कोरोना महामारी के कारण करीब 11 महीने से बंद जिले के प्राथमिक विद्यालयों को सोमवार से खोल दिया गया. ऐसे में स्कूल में पुरानी रौनक एक बार फिर दोबारा से देखने को मिली.

open school
स्कूल खुले

By

Published : Mar 1, 2021, 11:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना महामारी के कारण करीब 11 महीने से बंद जिले के प्राथमिक विद्यालयों को सोमवार से खोला गया है. सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पहले क्लास से पांचवी क्लास तक की पढ़ाई शुरू हो गई. ऐसे में स्कूल में पुरानी रौनक एक बार फिर दोबारा से देखने को मिली. अभिभावकों से सहमति पत्र के बाद ही बच्चों को स्कूल में एंट्री दी जा रही है.

नोएड में खुले स्कूल

"तैयारी हुई पूरी"

स्कूल की प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि हैंड सैनिटाइजेशन, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. नजदीकी डॉक्टरों के नंबर भी लिए हैं, ताकि आने वाले दिनों में किसी को कोई समस्या हो, तो नज़दीकी अस्पताल में जाकर दिखाया जा सके.

ये भी पढ़ेंः-जानें क्यों मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा सांसद पैसे देकर लेंगे वैक्सीन

बच्चों के चेहरे पर दिखाई दी खुशी

फिलहाल कोरोना के चलते बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित हो रही थी. लगातार मोबाइल और लैपटॉप पर नजरें गड़ाए रहने से बच्चों की आंखों पर भी विपरीत असर पड़ रहा था. अब दोबारा से बच्चों के स्कूल खुले हैं. अभिभावकों की सहमति पत्र के बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है. 11 महीने बाद स्कूल पहुंचे बच्चों के चेहरों पर खुशी एक बार फिर से छलक उठी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details