नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना महामारी के कारण करीब 11 महीने से बंद जिले के प्राथमिक विद्यालयों को सोमवार से खोला गया है. सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पहले क्लास से पांचवी क्लास तक की पढ़ाई शुरू हो गई. ऐसे में स्कूल में पुरानी रौनक एक बार फिर दोबारा से देखने को मिली. अभिभावकों से सहमति पत्र के बाद ही बच्चों को स्कूल में एंट्री दी जा रही है.
"तैयारी हुई पूरी"
स्कूल की प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि हैंड सैनिटाइजेशन, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. नजदीकी डॉक्टरों के नंबर भी लिए हैं, ताकि आने वाले दिनों में किसी को कोई समस्या हो, तो नज़दीकी अस्पताल में जाकर दिखाया जा सके.