नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रदूषण बेलगाम है और इंतजाम हवा हवाई है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स चिंताजनक स्थिति में है. ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 298 दर्ज किया और नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 288 दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड ने शहर के निर्माण साइट और उद्योग में 15 अक्टूबर तक पैन जूम कैमरा और एंटी स्मॉग गन लगाने के दिशा निर्देश दिए गए लेकिन आदेश के अनुपालन दिखाई नहीं दे रहा है.
एयर क्वालिटी इंडेक्ससेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित ग्रेटर नोएडा है. ग्रेटर नोएडा में दो स्टेशन यूपीपीसीबी (उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) ने लगाए हैं. जिसमें नॉलेज पार्क-III में एयर क्वालिटी इंडेक्स 290 और नॉलेज पार्क-V का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 दर्ज किया गया है.