नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर- 39 पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ऑटो चोरी कर उसे दिल्ली में ले जाकर पार्ट-पार्ट में बेचने का गोरखधंधा करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
चोरी का ऑटो हुआ बरामद
नोएडा के सिटी सेंटर के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका और जांच की. जांच में पता चला कि यह शातिर किस्म का ऑटो चोर है. पुलिस ने उसके पास से चोरी का ऑटो भी बरामद किया है. पकड़ा गया आरोपी सेक्टर 44 छलेरा निवासी नितेश कुमार है.