दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: एक दरोगा सहित 4 पुलिसकर्मी भेजे गए क्वारंटाइन सेंटर

नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई है. इन क्षेत्रों में जो भी पुलिसकर्मी कोरोना से पॉजिटिव और संदेह के आधार पर लोगों को क्वारंटीन सेंटर ले जा रहे थे. कुछ दिनों पहले उन पुलिसकर्मियों की जांच क्वारंटीन सेंटर में की गई थी.

noida policemen in quarantine
4 पुलिसकर्मी भेजे गए क्वारंटाइन सेंटर

By

Published : Apr 24, 2020, 7:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कोविड-19 महामारी की चेन तोड़ने में देखा जाए तो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका पुलिस विभाग गौतमबुद्ध नगर जिले में निभा रहा है. पुलिस विभाग कोरोना संदिग्ध लोगों को उनके घरों से क्वारंटाइन सेंटर भेजने का काम कर रही है. जिसका परिणाम ये निकला कि आज नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के झुंडपुरा चौकी के चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए भेजा गया है.

4 पुलिसकर्मी भेजे गए क्वारंटाइन सेंटर


4 पुलिसकर्मी भेजे गए क्वारंटाइन

नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई है. जिसमें खासकर सेक्टर-8 और सेक्टर-9 से मरीज पाए गए हैं. इन क्षेत्रों में जो भी पुलिसकर्मी कोरोना से पॉजिटिव और संदेह के आधार पर लोगों को क्वारंटाइन सेंटर ले जा रहे थे. कुछ दिनों पहले उन पुलिसकर्मियों की जांच क्वारंटाइन सेंटर में की गई थी. जिसमें से आज झुंडपुरा के चौकी इंचार्ज के साथ ही पीसीआर पर तैनात 3 अन्य पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन सेंटर भेजे गए. जिन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा.



नोएडा में कोरोना मरीजों की संख्या

गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमित और स्वस्थ्य होकर अपने घर जाने वाले व्यक्तियों में 2,821 कुल सैंपल लिए गए. 575 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं जिले में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 109 है. अब तक कुल 56 कोरोना मरीज ठीक हो कर जा चुके हैं.



हॉटस्पॉट एरिया में थी तैनाती

चार पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखे जाने के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि जिन जगहों पर हॉटस्पॉट बनाए गए हैं और कोरोना वायरस ए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. उन जगहों पर जिन भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. उनकी जांच क्वारंटाइन सेंटर में कराई जाएगी. ताकि उनको सुरक्षित रखा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details