नई दिल्ली/नोएडा: किसानों ने हल्ला बोलते हुए आबादी निस्तारण को लेकर सैकड़ों की संख्या में नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर 6 कार्यालय का घेराव किया है. प्राधिकरण के ऑफिस में मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद है. किसान 10 परसेंट प्लॉट और 64 परसेंट मुआवजे की मांग को लेकर प्राधिकरण का घेराव करने पहुंचे हैं.
'किसानों की मांग'
किसान नेता सुखबीर ने कहा कि प्राधिकरण की दम घोटू नीतियों से किसानों का दमन हो रहा है. किसानों के घरों पर नोएडा नाम दर्ज कर लिया है, प्राधिकरण ने बच्चों का हक छीन लिया है. प्राधिकरण की नीतियों ने आम किसानों की कमर तोड़ दी. किसानों का 10% प्लॉट और 64% मुआवज़ा नहीं दिया गया है. किसानों की जमीन पर नोएडा प्राधिकरण ने नई नीति बनाई है और भवन नियमावली लागू करने वाले हैं. किसान नेता ने कहा कि किसान जेल जाने को तैयार है.