नई दिल्ली/नोएडा: डीआरडीओ वैज्ञानिक का अपहरण कर हनीट्रैप में फंसाने की साजिश को नोएडा पुलिस ने नाकाम करते हुए एक लड़की सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर-49 में एक महिला द्वारा शिकायत की गई थी उसके मोबाइल पर फोन आ रहा है कि उसके पति का अपहरण कर लिया गया है और फिरौती ना दिए जाने पर उसकी हत्या कर दी जाएगी.
पुलिस इस मामले में तत्परता दिखाते हुए पाया कि पीड़ित डीआरडीओ दिल्ली में वैज्ञानिक है. इसमें पुलिस ने कई टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की और लोकेशन का पता लगा पीड़ित की होंडा सिटी कार और सेक्टर-41 स्थित एक होटल से अपहृत डीआरडीओ वैज्ञानिक को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में जहां महिला सहित तीनों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो आरोपी भागने में सफल रहे हैं. इनकी पुलिस तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार डीआरडीओ वैज्ञानिक दिल्ली में पोस्टेड हैं. इन्होंने मसाज के लिए इंटरनेट के माध्यम से मसाज पार्लर से संपर्क किया. वैज्ञानिक को नोएडा के सेक्टर-35 आने के लिए कहा गया. डीआरडीओ वैज्ञानिक अपनी होंडा सिटी कार से पहुंचे. वहां वैज्ञानिक को मसाज के नाम पर बुलाने वाले लोगों ने अपनी कार में बैठा लिया. डीआरडीओ वैज्ञानिक ने अपनी होंडा सिटी कार को वहीं पर छोड़ दी .
इसके बाद वैज्ञानिक को आरोपी नोएडा के सेक्टर-41 स्थित ओयो होटल में ले गए जहां उनका अपहरण कर लिया गया. हनी ट्रैप के माध्यम से आरोपियों द्वारा अपहृत वैज्ञानिक की पत्नी को फोन करके 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई. साथ ही यह भी धमकी दी गई कि अगर इस संबंध में कोई सूचना पुलिस को दी गई तो वैज्ञानिक की हत्या कर दी जाएगी. पीड़ित की पत्नी द्वारा पैसे की व्यवस्था ना होने पर मामले की जानकारी थाना सेक्टर-49 पुलिस को दी गई.