दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - तीन चोरों को गिरफ्तार नोएडा पुलिस ने

नोएडा और दिल्ली लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नोएडा थाना सेक्टर-49 पुलिस की टीम ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.

बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 16, 2022, 7:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:एनसीआर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा अब तक एनसीआर में दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है, आधा दर्जन से ज्यादा बार आरोपी पकड़े भी जा चुके हैं.

घरों में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नोएडा थाना सेक्टर-49 पुलिस की टीम ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के जेवरात, चोरी का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त दो लोहे की चाबियां, 28 हजार रुपये नकद और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.

बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
अपर डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का चोर है, जिसके जरिए सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में घरों के ताले तोड़कर चोरी की कई वारदातें की गई हैं. यह तीनों मेरठ के रहने वाले हैं. आरोपियों के नाम सौरभ, दीपांशु, अर्चित हैं, ये तीनों तिलपता में किराए के मकान में रहते हैं और चोरी करते हैं. आरोपियों के पास से तीन सोने की चेन, तीन अगूंठी, सोने के कुन्डल, बाली एक जोडी, 6 जोड़ी सिलवर पायल, चांदी के बिछवे, चोरी का एक मोबाइल फोन और 28 हजार रुपये नकद साथ ही चाबी और दो अवैध तंमचे और एक अवैध चाकू बरामद हुआ है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details