नई दिल्ली/नोएडा:एनसीआर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा अब तक एनसीआर में दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है, आधा दर्जन से ज्यादा बार आरोपी पकड़े भी जा चुके हैं.
बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - तीन चोरों को गिरफ्तार नोएडा पुलिस ने
नोएडा और दिल्ली लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नोएडा थाना सेक्टर-49 पुलिस की टीम ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.
बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
घरों में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नोएडा थाना सेक्टर-49 पुलिस की टीम ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के जेवरात, चोरी का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त दो लोहे की चाबियां, 28 हजार रुपये नकद और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप